लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। शनिवार को यूपी में अब तक सबसे अधिक मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। शनिवार शाम तक 11 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले।
इस तरह यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। आज सिर्फ नोएडा में सबसे अधिक नौ लोगों को कोरोना वायरस पाए गए है। मेरठ और वाराणसी के 1-1 मरीज शामिल हैं। राज्य में अभी तक 75 में से 13 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े - कोरोना की जंग के जांबाजों के लिए सीएम का घंटनाद, 15 जिलों मेंं लॉक डाउन का एलान
इस बीमारी से अब तक प्रदेश में 14 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 41 संदिग्ध मरीज़ भर्ती हैं। प्रदेश में कोरोना के मरीजों के लिए 5000 से ज़्यादा आइसोलेशन बेड और 6000 क्वारेंटीन बेड तैयार कर लिए गए हैं ।
यह भी पढ़े - कोरोना की जंग के जांबाजों के लिए सीएम का घंटनाद, 15 जिलों मेंं लॉक डाउन का एलान
इस बीमारी से अब तक प्रदेश में 14 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 41 संदिग्ध मरीज़ भर्ती हैं। प्रदेश में कोरोना के मरीजों के लिए 5000 से ज़्यादा आइसोलेशन बेड और 6000 क्वारेंटीन बेड तैयार कर लिए गए हैं ।
अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 55 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं और संक्रमण से कुल 13 जिले प्रभावित हैं। 62 जनपदों में संक्रमण का कोई प्रकरण सामने नहीं आया है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी— Government of UP (@UPGovt) March 28, 2020
यूपी के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्या सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ शनिवार को आयोजित एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस मेंबताया कि अब तक लिए गए जांच नमूनों में 1 हजार 993 निगेटिव और 55 पॉजिटिव पाए गए हैं। 148 जांच नमूनों की रिपोर्ट का इंतज़ार है। प्रमुख सचिव ने यह भी बताया प्रदेश में प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों की मदद से आइसोलेशन बेड की संख्या को 15 हजार और 20 हज़ार क्वारेंटीन बेड तैयार करने की योजना है।
If a patient tests positive for #COVID19, then its treatment should begin immediately. Along with this, the exercise of containment should be done at the place where the case was detected: Principal Secretary (Health) Amit Mohan pic.twitter.com/1vYksHYUUc— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2020
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज़ों के इलाज के लिए त्रि स्तरीय व्यवस्था की है। हर ज़िले में दो सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खाली कराकर उन्हें कोविड अस्पताल बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव सूचना व गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले चार दिनों में 26 हजार 298 होम डिलीवरी करने के साधन उपलब्ध कराए गए । प्रदेश की 8 हजार 833 दुकानों व मॉल से सामान घरों में पहुंचाया जा रहा हैं । 8 हजार 552 दुग्ध वाहन घर-घर दूध पंहुचा रहे हैं । प्रदेश में 527 कम्युनिटी किचन चालू किये गए हैं। जहां फ़ूड पैकेट बनाकर गरीबों और असहायों को वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया प्रदेश में 3 करोड़ 23 लाख 94 हज़ार राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 1 करोड़ 94 लाख 44 हज़ार राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है।
70 लाख अन्तोदय कार्ड धारकों को भी राशन कार्ड दिया गया है । श्री अवस्थी ने कहा कि सीएम ने यह भी कहा है कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे। भोजन और राशन के इन्तेजाम इसीलिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के प्रशासन को इलाज की व्यवस्था और सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीजीआई के कोविड अस्पताल कि व्यवस्था का भी जायज़ा लिया । महानगर में कम्युनिटी किचन कि व्यवस्था को भी देखा ।
Post a Comment