![]() |
कुशीनगर में कोरोना से चार की मौत, 103 मिले नए पॉजिटिव |
कुशीनगर जिले में शनिवार को कोरोना से संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 103 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
इसके साथ ही कुशीनगर में कुल संक्रमितों की संख्या 2911 हो गई है, जिनमें से 25 की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 710 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा शुक्रवार को ही 94 पॉजिटिव ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2176 हो गई है।
Kushinagar - पुलिस द्वारा जनपद में बैंको में लगे सीसीटीवी, सायरन का किया जांच
कुशीनगर के सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 1688 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 103 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 1585 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से कसया क्षेत्र में 25, नेबुआ नौरंगिया में दो, पडरौना में चार, सुकरौली में 7, हाटा में 8, खड्डा में 12, मोतीचक में 1, तमकुही में 5, कुबेरस्थान में 9, रामकोला के 3, सेवरही के 5, फाजिलनगर के 4, कप्तानगंज के 4, दुदही के 2, विशुनपुरा के 6 मरीज शामिल हैं।
पिपराघाट बांध को बोरी व बोल्डर डाल बचाने में जुटे मजदूर
इसके अलावा कुशीनगर में शनिवार को चार कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई जिसमें से दो कसया क्षेत्र के तथा एक रामकोला व एक मोतीचक क्षेत्र के निवासी थे।
Post a Comment